Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Popular Posts

Breaking News

latest

लम्पी से राजस्थान में 46 हजार गायों की मौत:देशभर में 15 लाख से अधिक गायें संक्रमित, केंद्र ने कहा- वैक्सनेशन तेज करने की जरूरत

  लम्पी वायरस ने देश के 15 राज्यों के 175 जिलों में पैर पसार लिए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 15 लाख से ज्यादा गाय संक्रमि...


 लम्पी वायरस ने देश के 15 राज्यों के 175 जिलों में पैर पसार लिए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देशभर में अब तक 15 लाख से ज्यादा गाय संक्रमित हो चुकी हैं और 75 हजार की मौत हो चुकी है। सबसे खराब हालात राजस्थान में हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यहां अब तक 10.61 लाख गायें संक्रमित हाे चुकी हैं, जबकि 46 हजार से अधिक की मौतें हो चुकी हैं। हालांकि जमीनी हालत इससे कहीं भयानक हैं।

राजस्थान में एक लाख से ज्यादा गायों की मौत
गोवंश के मौतों का आंकड़ा एक लाख पार कर चुका है। इससे गो-पालन पर निर्भर परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। दूसरी ओर दूध की भी किल्लत होने लगी है। इसी बीच, केंद्र सरकार ने कहा है कि जिन राज्यों में संक्रमण बढ़ रहा है, वहां वैक्सनेशन तेज करें। पशुपालन विभाग ने अगले 2 महीने में 40 लाख गायाें के वैक्सीनेशन का टारगेट रखा है।

हालांकि एक पहलू यह भी है कि सबसे अधिक संक्रमित जिलों जोधपुर और बाड़मेर में कई दिन से वैक्सीनेशन ही बंद है। जोधपुर में अब तक 1,13,485 और बाड़मेर में 1,01,487 गायें संक्रमित हाे चुकी हैं।

No comments